जयपुर. राज्य सरकार के बार बार आश्वासन देने के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल के बाहर महापड़ाव डाल दिया। राज्यभर से आए विद्यार्थी मित्रों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती, वे संकुल के बाहर ही डटे रहेंगे। राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले हो रहे इस महापड़ाव में शामिल होने के लिए राज्यभर से विद्यार्थी मित्र संकुल के बाहर पहुंचे।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और प्रवक्ता प्रमोद भिंडा ने विद्यार्थी मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बार बार केवल आश्वासन देती है। वे सरकार से स्कूलों में विद्यार्थी मित्रों का पद सुरक्षित करने, गर्मी और सर्दी के अवकाश का मानदेय देने और 15 दिन का आकस्मिक अवकाश देने की कई दिनों से मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। अब सरकार की आंखें खोलने के लिए यहां महापड़ाव शुरू किया गया है।