भोजपुर जिले के खोपीरा गांव में बुधवार को मुखिया के श्राद्धकर्म के बाद देर शाम संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में इंदुभूषण के नाम की घोषणा की गई। अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने धन, धर्म और धरती की रक्षा करने व इन्हें मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि वह इसी नारे के साथ आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि एक जून को ब्रह्मेष्वर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने उस समय कर दी गई थी जब वह आरा स्थित अपने आवास से सुबह टहलने के लिए निकले थे। हत्या के कुछ महीने पूर्व ही मुखिया ने राष्ट्रवादी किसान संगठन बनाया था। इस संगठन को मजबूत करने के लिए वह कई इलाकों का दौरा भी कर चुके थे।
विश्वास पर खरा उतरूंगा : इंदु
ब्रह्मभोज के दौरान मुखिया के छोटे बेटे और खोपिरा पंचायत मुखिया इंदुभूषण सिंह को रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर सिंह उर्फ बरमेश्वर मुखिया का राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया गया। इस मौके पर इंदुभूषण सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास से उन्हें संगठन का भार सौंपा गया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। किसान संगठन कोर कमेटी की बैठक भी हुई। राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन बाद मुखिया जी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चल रही जांच की समीक्षा की जाएगी। जरूरत पडऩे पर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
श्राद्धकर्म को लेकर पूरे जिले में हथियार लेकर चलने पर लगी रोक की गाज तीन लोगों पर गिरी। सहार-अरवल पुल पर तीन लोगों को लाइसेंसी रिवाल्वर और 68 गोलियों के साथ पकड़ा गया। शनिवार को श्राद्धकर्म के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आरा पहुंचे एडीजी विधि व्यवस्था एस के भारद्वाज ने बुधवार को हथियारों के साथ चलने पर रोक के आदेश दिए थे।