घट रही हैं लड़कियां, खबर सुनते ही खड़े हुए कान, पता लगा रही हैं 4 टीमें

चंद्रपुर। दैनिक भास्कर ने जिले में लड़कियों की संख्या कम होने की सनसनीखेज खबर 4 जुन को प्रकाशित की थी।

 

चंद्रपुर
शहर समेत जिलाभर में मिले नवजात के शवों के हवाले से यहां स्त्री भृण
हत्या का सिलसिला शुरू होने की आशंका जताई थी। पिछले दो दिनों से जिले के
सोनोग्राफी केंद्रों की हो रही जांच में दैनिक भास्कर की यह यह आशंका सच
साबित हुई है। आज जिलाधिकारी द्वारा गठीत जांच टिम के सुत्रों ने जिले के
10 केंद्रों पर आपत्तीजनक दस्तावेज मिलने की बात कही है।

 

यह
कौन से केंद्र है? क्या खामिया नजर आयीं? आदि सवालों के जवाब टालते हुए
सुत्रों ने कहा कि इन केंद्रों के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
कर दी गई है। यह मामला अभी जांच अधिन होने से इसका विस्तृत विवरण अभी देना
जल्दबाजी होगी, एैसा बताया गया।

 

जिलाधिकारी
ने 2 दिन पूर्व जिले में जांच हेतू 11 टिमे बनाई है। इनमें 4 टिमे विशेष
रूप से चंद्रपुर शहर के लिए बनी है। सोमवार शाम इन टिमों ने अपना कार्य
शुरू कर दिया है।

 

अब तक 15
केंद्रों की जांच-पड़ताल किये जाने की खबर है। जिलाधिकारी कार्यालय के
सुत्रों ने बताया कि उन्हें टिमों से आपत्तीजनक केंद्रों संबंधी जानकारी
मिली है।

 

महिला संगठ़न आया
था सामने: स्थानिय महिला संगठ़न मर्दानी महिला आस्था मंच ने इसी सप्ताह एक
प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर चंद्रपुर जिले में भी बिड की तर्जपर स्त्री भृणहत्या
का बड़ा बाजार होने की बात कही थी।

 

संगठ़न
की सहसंयोजिका डा.रजनी हजारे ने इसके लिए जांच टिम में उन्हें शामिल करने
की बात कहते हुए गहराई से जांच पड़ताल की बात कहकर सीएम को ज्ञापन दिया था।

 

होगी 3 साल कैद

 

स्वास्थ्य
विभाग के सुत्रों से बात करने के बाद दैनिक भास्कर ने अधिवक्ताओं से भी
चर्चा की। जिसमें दोषियों को सजा की जानकारी पूछी गई। तब पता चला कि इस
जुर्म में 3 साल कड़ी कैद हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *