सरला माहेश्वरी के पति, दामाद गिरफ्तार

कोलकाता : न्यूटाउन में अवैध तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद मामले में
विधाननगर की पुलिस ने रविवार सुबह माकपा की पूर्व राज्य सभा सांसद सरला
माहेश्वरी के पति अरुण माहेश्वरी और उनके दामाद अमिताभ केजरीवाल को
गिरफ्तार किया.

आरोप है कि दोनों ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों व रिश्तेदारों के नाम पर
जाली मतदाता परिचय पत्र और पैन कार्ड बनाकर कई संस्थाएं बनायी थी. फरजी
दस्तावेज से न्यूटाउन में कई बीघा जमीन की खरीदी गयी.इन कर्मचारियों में
अरुण माहेश्वरी का ड्राइवर और दर्जी भी शामिल हैं.जमीन बेचने के लिए
न्यूटाउन के किसानों पर दबाव डालने का आरोप भी है.

सॉल्टलेक से हुई गिरफ्तारी
विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने रविवार सुबह अरुण माहेश्वरी और उनके दामाद
अमिताभ केजरीवाल को इनके सॉल्टलेक स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. दोनों
को रविवार दोपहर सॉल्टलेक के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने
दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

पुलिस ने दोनों के आवास से कई कर्मचारियों के नकली मतदाता परिचय पत्र और
नकली पैन कार्ड बरामद किए हैं.गौरतलब है कि फरजी दस्तावेज पर न्यूटाउन में
सैकड़ों एकड़ जमीन 2004 में खरीदी गयी थी.इस मामले में सरला माहेश्वरी के
दामाद अमिताभ केजरीवाल को एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी
है.अरुण माहेश्वरी माकपा के सदस्य हैं. उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज
करते हुए खुद को पूरी तरह निदरेष बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके
दामाद को परेशान करने के लिए मामले में फंसाया गया है.

विशेष सुविधा देने का आरोप
आरोप है कि माकपा की पूर्व सांसद सरला माहेश्वरी के पति व दामाद होने की
वजह से दोनों को थाने के लॉकअप में रखने की बजाय विधाननगर उत्तर थाने के
आइसी दिलीप हाजरा के दफ्तर में रखा गया.दोनों को वीआइपी सुविधाएं मुहैया
करायी गयीं. रिश्तेदारों को मिलने की अनुमति दी गयी.दोनों को पुलिस की
गाड़ी के बजाय प्राइवेट एसी गाड़ी में मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया,
हालांकि विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने इन दोनों को थाने की ओर से किसी
प्रकार की वीआइपी सुविधा देने से इनकार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों
को पुलिस की जीप से ही मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *