सीतापुर, 17 मई (जाका): राशन का वितरण तभी होगा जब पर्यवेक्षक मौजूद
होंगे। बीपीएल, अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों को हर माह पर्यवेक्षक की
मौजूदगी में राशन वितरण होना चाहिए, लेकिन अधिकांश दुकानों पर पर्यवेक्षकों
की गैरमौजूदगी में वितरण किए जाने शिकायतों के मद्देनजर यह निर्देश दिए गए
हैं।
जिले में 2 लाख 92 हजार 909 बीपीएल व अंत्योदय तथा 7 लाख 22 हजार एपीएल
कार्ड धारक हैं। इन कार्ड धारकों को प्रति माह खाद्यान्न सामग्री का वितरण
किया जाता है। शासन की ओर से सभी राशन की दुकानों के लिए पर्यवेक्षण
अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश हैं। बाइस से तीस तारीख तक गोदामों
से राशन का उठान होता है। उसके बाद पांच तारीख तक राशन कोटेदारों की
दुकानों पर पहुंच जाता है। छह तारीख को राशन का सत्यापन होने के बाद वितरण
किया जाता है। इसके लिए नियम है कि राशन का वितरण पर्यवेक्षकों की उपस्थिति
में कराया जाए। लेकिन अधिकांश दुकानों पर राशन का वितरण मनमानी के आधार पर
किए जाने की शिकायतें मिलती रहती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए बुधवार
को प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने बैठक के दौरान
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन का वितरण पर्यवेक्षकों की
उपस्थिति में ही करवाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
की जाएगी। निर्देशों के मद्देनजर जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों को
पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ही राशन का वितरण कराने के निर्देश दिए है।
जिसके तहत दुकान पर पर्यवेक्षक मौजूद होने पर ही राशन का वितरण किया जाना
चाहिए। इन निर्देशों को कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने की कवायद के रूप में
देखा जा रहा है।