रामपुर मथुरा (सीतापुर), 18 मई (जाका) : विकास क्षेत्र में खराब
नलकूपों को ठीक कराने में विभाग रुचि नहीं ले रहा। इससे किसान सिंचाई को
लेकर परेशान रहते हैं। क्षेत्र में अधिकांश नलकूप खराब हैं।
क्षेत्र में जरावन, राजाबाग, बांसुरा, लोधौनी, पाल्हापुर, समरदहा,
पिपरी, मीरानगर, समदा व इटिया में सरकारी नलकूप है। आपरेटर रामभजन ने बताया
कि 85 राजाबाग की नलकूप ट्रांसफार्मर जल जाने से 2007 से बंद है। इतने
लंबे समय से बंद इस नलकूप को विभाग को चालू कराने की कोई परवाह नहीं है।
इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं।
बांसुरा का नलकूप करीब आठ वर्षो से बंद होने के कारण एक एक कर उसका सारा
सामान चोरों ने गायब कर दिया। नलकूप का दरवाजा भी चोरी चला गया। दूसरा
दरवाजा लाया भी गया किंतु न उसे लगाया गया न नलकूप को चालू करने का कोई
सामान लाया गया। भारी पैमाने पर फसलें सूख रही हैं। क्षेत्र के किसानों ने
बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू किए जाने की शासन से मांग की है।