उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के किसानों ने अमिताभ
बच्चन को पत्र लिखकर कर्ज से उबारने के लिए मदद की अपील की है। अमिताभ ने
हाल ही में महाराष्ट्र के विदर्भ में करीब 90 किसानों का कर्ज चुकाने के
लिए 30 लाख रुपए दान दिए थे।
बुंदेलखंड किसान संघर्ष समिति ने पत्र
के जरिए अमिताभ को सूदखोरों और बैंकों के दबाव से अवगत कराया है। समिति के
अध्यक्ष राम सूरत चौधरी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अमिताभ उत्तर
प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें बुंदेलखंड के किसानों की भी मदद करनी
चाहिए, क्योंकि यहां के हालात विदर्भ से अलग नहीं हैं।
चौधरी ने कहा
कि जिस तरह अमिताभ ने विदर्भ में किसानों का दर्द महसूस कर उनकी ओर मदद का
हाथ बढ़ाया है, उसी तरह ऋण से उबरने में बुंदेलखंड के जरूरतमंद किसानों की
मदद करें।