जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : जिला प्रशासन के आदेश की परवाह न कर कटाई
के बाद खेत में खड़ी गेहूं की नाड़ को जलाने का सिलसिला जारी है। हालांकि
डिप्टी कमिश्नर डा. एसके राजू ने नाड़ न जलाने के लिए गेहूं की कटाई से पहले
ही निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बावजूद नाड़ जलाने का सिलसिला लगातार जारी
है। जिससे यह बात साफ हो गई है कि किसानों को डीसी के आदेश की कोई परवाह
नहीं।
वीरवार को भी किसानों ने नाड़ को आग लगा दी। ये आग एक गांव से दूसरे तक
जा पहुंची। इस वजह से सौ एकड़ नाड़ आग की चपेट में आ गई। पशुओं के लिए तूड़ी
बनाने की योजना बनाए हुए किसानों को इससे नुकसान उठाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर शहर के साथ लगते गांव चक स्याल तथा सुबा
काहन चंद के रहने वाले किसान सतपाल तथा मास्टर स्वर्ण सिंह के खेत में नाड़
को आग लग गई। उक्त दोनों किसानों ने बताया कि आग बुधवार सुबह आठ नौ बजे के
बीच लगी। उनका मानना है कि किसी दूसरे गांव के किसान ने अपने खेतों में आग
लगाई जो फैलते-फैलते यहां पहुंच गई। गांव वालों ने ट्रैक्टर की सहायता से
दूसरे खेत के बीच आग रोकने के लिए गड्डे खोद दिए तभी जाकर आग को रोका जा
सका।
डीसी एसके राजू का कहना है की नाड़ जलाने वाले किसानों के साथ सख्ती से
निपटा जाएगा। आग लगाने वालों के खिलाफ बनाए गए कानून को और सख्ती से लागू
किया जाएगा।