रामेहर की उपलब्धि से रूबरू होंगे प्रदेश के पोल्ट्री किसान

झज्जार, जागरण संवाद केंद्र : झज्जार जिले के नाम एक और उपलब्धि दर्ज
होने वाली है। इस बार प्रदेशभर में मुर्गी पालन से जुड़े चुनिंदा किसान जिले
की इस उपलब्धि का अनुभव भी लेंगे। जी हां, यह उपलब्धि है मुर्गी पालन के
जरिये बायो गैस संयंत्र तैयार करने वाले गांव सिलानी के किसान रामेहर की।
अक्षय ऊर्जा विभाग, प्रदेश की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान
गुरुवार को झज्जार पहुंचकर रामेहर की उपलब्धि का अनुभव लेंगे।
झज्जार-गुड़गांव मार्ग पर गांव सिलानी के पास रामेहर पोल्ट्री फार्म में
अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में
प्रदेश के सभी जिलों से पांच-पांच किसान भाग लेंगे। कार्यक्रम में अक्षय
ऊर्जा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक अरुण कुमार (आइएएस) मुख्यातिथि के तौर
पर शिरकत करेगे। साथ ही उपायुक्त अजित बालाजी जोशी, अतिरिक्त उपायुक्त अतुल
कुमार तथा एसडीएम झज्जार डॉ. चंद्रशेखर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।

अक्षय ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रामेहर ने मुर्गियों की बीट
से बायोगैस आधारित 50 किलोवाट क्षमता का संयंत्र तैयार किया है। अक्षय
ऊर्जा विभाग के सहयोग से आरंभ हुए इस संयंत्र को प्रदेश भर में सराहा गया
है। पोल्ट्री फार्मिग की जरुरतों की पूर्ति के लिए यह संयंत्र बेहद कारगर
है। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में दर्ज इस उपलब्धि से रूबरू होने के लिए
प्रदेश भर से पोल्ट्री किसान गुरुवार को रामेहर के फार्म पर पहुंच रहे है।
इस अवसर पर विभाग की ओर से बायो गैस संयंत्र लगाने वाले किसानों को विभिन्न
योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही संयंत्र को लेकर किसी भी प्रकार
की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बायो गैस सिस्टम के एक्सपर्ट भी
मौजूद रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *