बिना बारदाने के भी गेहूं खरीदेगी सरकार

भोपाल.राज्य
सरकार अब बिना बारदाने के भी गेहूं खरीदेगी। इसकी शुरुआत सीहोर,
होशंगाबाद, हरदा और धार समेत उन जिलों से होगी, जहां गेहूं की आवक ज्यादा
है। जरूरत पड़ी तो जिलों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। किसानों को एसएमएस कर
बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने
कहा कि जरूरत पड़ी तो खरीदी की तारीख 31 मई के बाद भी बढ़ा दी जाएगी। इस
संबंध में रेडियो के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है।

उन्होंने कहा
कि किसानों से खाली बोरे 10 रुपए में खरीदने की व्यवस्था भी शुरू की गई है।
बारदाने का संकट अभी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
सुषमा स्वराज को केंद्रीय खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने 14 मई तक 61 हजार गठान
बारदाना भिजवाने का आश्वासन दिया था।

नौ मई तक एक भी गठान प्राप्त
नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रीमती स्वराज ने बुधवार को भी थॉमस
से चर्चा की है। चौहान ने कहा कि वे भी गुरुवार को दिल्ली जाकर थॉमस से
मिलेंगे। पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने माना कि अनुमान से ज्यादा
गेहूं उत्पादन हुआ है। तीन साल पहले 40 लाख मीट्रिक टन होता था, अब 120 लाख
मीट्रिक टन हो रहा है। यह इजाफा सिंचाई क्षमता में वृद्धि और किसान व
सरकार के साझा प्रयासों से हुआ है। चौहान ने बताया कि आठ मई तक 48 लाख
मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। सोमवार को डेढ़ लाख टन और मंगलवार को सवा लाख
टन खरीदी की गई।

व्यवस्था संभालने आला अफसरों को कमान:

मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने बारदाने संकट से उपजे हालातों पर काबू करने की कमान
प्रमुख सचिव स्तर के चार अधिकारियों को सौंपी है। इन अफसरों से बुधवार को
ही जिलों में जाकर व्यवस्था संभालने को कहा गया है। इन अफसरों में पंचायत
एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव अरुणा शर्मा, जल संसाधन विभाग के
प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव प्रेमचंद
मीना और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव केके सिंह शामिल हैं।

यहां होगा भंडारण

मंडीदीप, गोविंदपुरा, पीलूखेड़ी, पीथमपुर, मालनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *