मानपुर निवासी परथी वाल्मीकि अन्य पट्टाधारकों के साथ खेत में थ्रेसिंग कर रहा था। इसी दौरान खेत के एक छोर पर रखी गेहूं में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। जब तक वे आग पर काबू पाते, 15 बीघा फसल जल चुकी थी। पुलिस को दी गई तहरीर में परथी ने आरोप लगाया कि उसने गांव के ही जाट बिरादरी के बुग्गड़, सल्लू, भूरा और सुधीर को आग लगाकर भागते देखा है।
पुलिस ने चारों के खिलाफ फसल जलाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।