राज्य
के देवास जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में गिट्टा मुरम का अवैध उत्खनन कर
रही एक जेसीबी मशीन और सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इससे पहले एक
दिल दहला देने वाले हादसे में मुरैना में तैनात 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी
नरेंद्र कुमार की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।
अनुविभागी
अधिकारी अमननाथ दुबे ने बताया कि कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमानिया
में अवैध तरीके से गिट्टा मुरम का उत्खनन करने की कल सूचना मिली थी। इस
सूचना के आधार पर तहसीलदार मीना पाल अमले के साथ वहां पहुंची और अवैध
उत्खनन रोकने के निर्देश दिए।
इस पर जेसीबी मशीन के चालक ने पाल पर
मशीन चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर तत्काल
पुलिस बल को वहां भेजकर अवैध उत्खनन करने वाली जेसीबी मशीन और सात
ट्रेक्टरों को बरामद कर लिया गया, लेकिन इस दौरान मौका पाकर सभी वाहनों के
चालक भाग निकले।