नागपुर. फर्जी
अंक घोटाला सिर्फ नागपुर विद्यापीठ तक सीमित नहीं है। अब यह और निचले स्तर
पर उतर आया है। मनपा प्राथमिक शिक्षण विभाग में फर्जी अंक घोटाले का
खुलासा हुआ है।
कुछ
शिक्षकों ने करीबी और पसंदीदा छात्रों को अच्छे अंकों से पास करवाने के
लिए अंकों में वृद्धि की है। लगभग 96 शिक्षकों के फर्जी अंक घोटाले में
शामिल होने का खुलासा हुआ है। इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर, उनकी दो
वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
मनपा
के प्राथमिक शिक्षणाधिकारी राम डोंगरवार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि
वर्ष 2009-10 की परीक्षा में इन शिक्षकों ने कुछ छात्रों को बढ़ाकर अंक
दिए हैं, जबकि कुछ अपने कर्तव्य में लापरवाह पाए गए हैं। इस वजह से स्कूल
का शैक्षणिक दर्जा घटा है।
जांच
करने पर इसका खुलासा हुआ है। हाल में इन 96 शिक्षकों को नोटिस जारी करते
हुए इनकी वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। श्री डोंगरवार ने बताया
कि अगर 10वीं कक्षा के नतीजे संतोषजनक नहीं मिलते हैं तो संबंधित स्कूलों
के शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।