चेन्नई : मुख्य सूचना आयुक्त ने आज यहां कहा कि ‘‘लोगों का सरकार पर से
भरोसा उठ गया है’’ और लोकपाल विधेयक का आना तय है. उन्होंने उम्मीद जतायी
कि संसद के आगामी बजट सत्र में यह मुद्दा एक बार फ़िर चर्चा में होगा.
मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्र ने यहां आरटीआई कानून पर आयोजित एक
कार्यशाला में कहा, ‘‘ लोकपाल या जन लोकपाल..बजट सत्र के घोषित होते ही
फ़िर से चर्चा में होंगे. इसका आना तय है क्योंकि लोगों का सरकार पर से
भरोसा उठ गया है. सरकार पर से उतना नहीं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर
से.’’
उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग यह नहीं मानते कि सरकार में मौजूद लोग सही
काम कर रहे हैं या उद्देश्यपरक ढंग से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि
लोगों की जो धारणा बन गयी है, उसके आधार पर वे मांग कर रहे हैं कि एक
ओम्बडसमैन हो और वह पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो. मिश्र ने कहा, ‘‘ लोकपाल एक
अति महत्वपूर्ण संस्थान है. मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन यह आएगा. ’’