पटना।राज्य
सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ राजधानी पटना में वीमेंस नेटवर्क की
महिलाओं ने मंगलवार को रेडियो स्टेशन से पटना जंक्शन तक मार्च निकाला।
नेटवर्क की सदस्य शैला परवीन ने कहा कि शराब के कारण महिलाओं पर अत्याचार
बढ़ रहा है। पहले शराब की उपलब्धता गांवों तक कम नहीं थी, पर सरकार ने वर्ष
2007-08 में नई नीति लाकर गांव-गांव में शराब की भट्ठियां खुलवा दी।
उन्होंने
कहा कि सरकार शराब बेच कर राजस्व बढ़ाना चाहती है, पर उससे समाज की
बुनियाद टूटने लगी है। सरकार को अपनी नीति वापस लेनी चाहिए। जिस समाज में
महिलाएं सुरक्षित नहीं, वहां और विकास बेबुनियाद है।
59 फीसदी महिलाएं घरेलू यौन हिंसा की शिकार
:वीमेंस
नेटवर्क की अर्चना ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 की रिपोर्ट का हवाला
देते हुए कहा कि देश में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं सबसे अधिक बिहार में
है। यहां 59 फीसदी महिलाएं घरेलू यौन हिंसा की शिकार हैं।
डोमेस्टिक
वायलेंस एक्ट 2005 पर उन्होंने कहा कि राज्य की 80 फीसदी महिलाएं किसी न
किसी रूप में घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं, पर सरकार इसका संज्ञान नहीं
लेती।
नई शराब नीति वापल ले राज्य सरकार
वीमेंस
नेटवर्क ने राज्य सरकार ने शराब नीति वर्ष 2007-08 को रद्द करने की मांग
की है। उन्होंने कहा कि एक ओर नारी सशक्तिकरण की बात होती है, तो दूसरी ओर
राह चलते महिलाओं को शराबियों द्वारा छेड़ने की घटनाएं शर्मसार करती हैं।