वाशिंगटन, 15 मार्च (एजेंसी) गेट्स फाउंडेशन ने अमेरिका स्थित गैर लाभकारी
बायोटेक कंपनी को टीबी के खात्मे के लिये आधुनिक टीका विकसित करने हेतु 22
करोड़ डालर सहायता देने की घोषणा की है ।
यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब टीबी के विषाणुओं में दवाओं से लड़ने की
क्षमता काफी बढ़ गई है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि हर साल टीबी या तपेदिक पर वैश्विक खर्च 12 अरब डालर है ।
विश्व की सबसे
बड़ी गैर लाभकारी कंपनियों में से एक एइरास ने घोषणा की है कि उसे बिल और
मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से पांच साल के लिये 22 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता
मिली है ।
गौरतलब है कि इस बीमारी से दुनियाभर के करीब दो अरब लोग संक्रमित हैं ।
बायोटेक कंपनी को टीबी के खात्मे के लिये आधुनिक टीका विकसित करने हेतु 22
करोड़ डालर सहायता देने की घोषणा की है ।
यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब टीबी के विषाणुओं में दवाओं से लड़ने की
क्षमता काफी बढ़ गई है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि हर साल टीबी या तपेदिक पर वैश्विक खर्च 12 अरब डालर है ।
विश्व की सबसे
बड़ी गैर लाभकारी कंपनियों में से एक एइरास ने घोषणा की है कि उसे बिल और
मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से पांच साल के लिये 22 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता
मिली है ।
गौरतलब है कि इस बीमारी से दुनियाभर के करीब दो अरब लोग संक्रमित हैं ।