पुलिस ने जबलपुर विकास प्राधिकरण के स्टोरकीपर मुकेश दुबे के आवास पर छापा
मारकर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की संपत्ति उजागर की है।
इसमें
घड़ी चौक के पास स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान, दो बहुमंजिला हॉस्टल, तीन
प्लॉट, 20 बैंक खाते, डेढ़ लाख का सोना, 40 लाख के वाहन, 12 लाख का लक्जरी
सामान, पांच लाख के इंटीरियर आदि का पता चला है।
इसके
अलावा एक लॉकर का भी पता लगा है, जिसे बुधवार को खोला जाएगा। लोकायुक्त
पुलिस ने मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे मुकेश के विजय नगर स्थित आवास पर
छापेमारी की। लिपिक श्रेणी के स्टोर कीपर मुकेश का वेतन मात्र 17 हजार
महीना है।
मुकेश
के तीन मंजिला मकान की कीमत 1.5 करोड़ रु., चार मंजिला हॉस्टल की कीमत 2.5
करोड़ रु., एक अन्य हॉस्टल की कीमत 2.5 करोड़ रु., तीन प्लॉट की कीमत दो
करोड़ रुपए बताई जा रही है।