अब गुजरात में एक्सप्रेस-वे योजना का विरोध

सूरत।
सौराष्ट्र के बाद दक्षिण गुजरात के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ
आवाज बुलंद की है। ये वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए जारी भूमि अधिग्रहण
का विरोध कर रहे हैं। नाराज किसानों ने सोमवार को यहां रैली निकाल कर अपना
आक्रोश जताया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर भूमि अधिग्रहण संबंधी अधिसूचना
रद्घ करने की मांग की।






विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जयेश पटेल का आरोप है कि अधिग्रहण
प्रक्रिया से पहले राज्य अथवा केन्द्र किसी भी सरकार ने हमसे बातचीत नहीं
की गई है। उन्होंने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की चेतावनी दी और कहा कि
अधिग्रहण की अधिसूचना संबंधित नियमों की अवहेलना कर जारी की गई है। हम
किसी भी कीमत पर अपनी जमींन देने वाले नहीं है। भूमि अधिग्रहण के विरोध में
अभी तक 2700 से अधिक ज्ञापन किसान प्रशासन को सौंप चुके हैं।






उल्लेखनीय है कि गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो
चुका है। अगले चरण में एक्सप्रेस-वे से मुंबई को जोड़ने की योजना है। यह
विशेष मार्ग सूरत, नवसारी, वलसाड व भरूच आदि जिलों से होकर गुजरना है। सूरत
में भूमि अधिग्रहण संबंधी अधिसूचना जारी कर प्रक्रिया शुरू की गई है,
जिसका विरोध शुरू हो गया है। चरणबद्घ रूप से अन्य जिलों के लिए अधिसूचना
जारी की जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *