कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : चुनावी ड्यूटी देने के लिए बुलाए गए
शिक्षामित्रों को सोमवार को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। शिक्षामित्रों कहना
था कि शिक्षकों को बचाकर उनकी चुनावी ड्यूटी लगाई जा रही है।
इस बार शिक्षामित्रों को भी चुनाव ड्यूटी लगायी जा रही है। सोमवार को
लोधा और धनीपुर ब्लाक के करीब 250 शिक्षा मित्रों को कलेक्ट्रेट में सुबह
दस बजे बुलाया गया था। काफी इंतजार करने के बाद करीब दो बजे के बाद
शिक्षामित्रों को ड्यूटी दी गई। घंटों इंतजार करने वालों में महिला शिक्षा
मित्र भी थीं। शिक्षामित्रों का यह भी कहना है कि चुनाव संबंधी प्रशिक्षण
बिना ही शिक्षा मित्रों की ड्यूटी लगाई जा रही है।