एनआरएचएम घोटाला : सीबीआई ने तीन और लोगों की गिरफ्तारी की

नयी दिल्ली, छह जनवरी (एजेंसी)राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत
आवंटित धन के इस्तेमाल में कथित अनियमितता के सिलसिले में सीबीआई ने तीन
और लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें दो नौकरशाह और एक व्यापारी है।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए
बताया कि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के पूर्व महाप्रबंधक अभय कुमार
बाजपेई को कल रात गिरफ्तार किया गया, जबकि परिवार कल्याण महानिदेशक एस पी
राम और व्यापारी सौरभ जैन को आज सुबह गिरफ्तार किया गया।
एजेंसी ने कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में चार जनवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के आवास सहित लगभग 60 ठिकानों पर छापे मारे थे। इनके बाद उपरोक्त तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
एजेंसी
ने गत दो जनवरी को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कुछ अधिकारियों के खिलाफ
पांच मामले दर्ज किए थे। इनमें एक कुशवाहा के खिलाफ था। उनपर उत्तर प्रदेश
के 72 जिलों में लागू इस केन्द्र द्वारा वित्तपोषित योजना के कार्यान्वयन
में करीब 28 करोड़ रूपए के नुकसान का आरोप है।
बहुजन समाज पार्टी के
ओबीसी नेता कुशवाहा को करोड़ों रूपए के घोटालों में शामिल होने के आरोपों के
बाद मायावती ने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *