पटना : साइकिल की राशि के लिए विभिन्न जिलों के कई स्कूलों में फर्जी
नामांकन कराये गये हैं. स्कूलों में लिखाये गये बच्चों के पते गांव में मिल
ही नहीं रहे हैं. वर्ष 2011-12 में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं की सूची
की शिक्षा विभाग द्वारा जांच में ये मामले सामने आये हैं.
परामर्शी सरिता सिंह ने कहा कि मॉनीटरिंग सेल के 100 कर्मी कक्षा नौवीं
के बच्चों के घर जाकर जांच कर रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि नौवीं
कक्षा में जिन्हें साइकिल मिली, वे 10वीं में पढ़ने जाते हैं या नहीं.
इसी प्रकार सीएमडी (सेंट्रलाइज्ड मॉनीटरिंग कम डाटा सेंटर) की जांच में
पता चला है कि वर्ष 2010-2011 में सैकड़ों ऐसे मामले हैं, जिनमें दो अथवा
तीन विद्यार्थियों के नाम, पिता का नाम व पता एक ही है. गया, शिवहर,
रोहतास, कटिहार ओद जिलों में 100 से अधिक मामले ऐसे हैं.
इनकी जांच के लिए सीएमडी ने सॉफ्टवेयर बनाया है. अब इसकी जांच करायी
जायेगी. इस वर्ष 7.41 लाख छात्र व 6.48 लाख छात्राओं को साइकिल राशि दी जा
रही है. पिछले वर्ष 6.35 लाख छात्र व पांच लाख छात्राओं को साइकिल की राशि
मिली थी.