केनिंग पश्चिम बंगालः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मोगरहाट
में आज सुबह जहरीली शराब से 50 और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस मामले में
मृतकों की कुल संख्या 107 हो गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद कोलकाता के कुछ
अस्पतालों सहित विभिन्न अस्पतालों में 50 और लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ
रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि
अहले सुबह से ही विभिन्न अस्पतालों से लोगों के मरने की खबर आई.
कल विभिन्न अवैध शराब केंद्रों से मिलावटी शराब पीने के कारण लोगों की
मौत हुई. मरने वालों में अधिकतर मजदूर, रिक्शाचालक और हॉकर हैं. सभी 107
शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और परिजनों को शव सौंप दिये गये हैं.
राज्य सरकार ने कल मृतकों के परिजनों को दो..दो लाख रुपये देने की घोषणा की
थी.