काटजू ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘कुछ तस्वीरों और सामग्रियों में खास समुदायों के धार्मिक प्रतीकों को बेहद आपत्तिजनक और अश्लील ढंग से दिखाया गया ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन सामग्रियों से धार्मिक घृणा फैल सकती है और इसके अनैच्छिक परिणाम हो सकते हैं।’’
इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर सिब्बल के बयान से उपजे विवाद के आलोक में काट्जू की यह टिप्पणी आई है ।
प्रेस काउन्सिल प्रमुख ने कहा कि विवाद के बाद उन्होंने इंटरनेट की सामग्रियों को ध्यानपूर्वक देखा और उन्हें कुछ बेहद आपत्तिजनक सामाग्रियां मिलीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो तस्वीरें देखीं, वे न केवल कुछ खास समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि वे बेहद आपत्तिजनक और घृणित हैं । इससे शांति को नुकसान पहुंच सकता है और कानून व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।’’