मिड-डे मील में कॉकरोच, 22 बच्चे बीमार

नई दिल्लीसंगम
विहार स्थित सर्वोदय सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय के मिड-डे मील में
गुरुवार को परोसे गए भोजन को खाने से 22 बच्चे बीमार हो गए। बताया जाता है
कि छोले-पूड़ी में कॉकरोच होने की वजह से बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो
गए हैं। उधर, छात्रों की बिगड़ी हालत को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जमकर
हंगामा किया। इसके बाद छात्रों को उपचार के लिए पहले स्थानीय डिस्पेंसरी
फिर बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।




जानकारी के अनुसार जे ब्लॉक में स्थित स्कूल में गुरुवार को बच्चें काे
मिड-डे मील में पूड़ी-छाेले परोसे गए। आपूर्तिकर्ता संस्था जनचेतना के
कर्मचारी 12 ड्रम पूड़ी व 12 ड्रम छाेले लेकर पहुंचे थे। बच्चें ने जब
पूड़ी-छाेले खाए ताे कुछ की हालत बिगड़ने लगी। जांच हुई तो छाेले में एक
बड़ा कॉकराेच व एक कीड़ा मिला। भोजन करने से 6, 7 और 8वीं कक्षाआें के
बच्चें की तबीयत खराब हो गई।






पहले चक्कर फिर उल्टी और पेट दर्द की शिकायत


छात्रों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में हड़कंप मच गया। पहले बच्चों को
चक्कर आए, फिर उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द इतना बढ़ा कि वे
जमीन पर गिरने लगे। अभिभावक-शिक्षक बैठक के लिए उस समय बच्चों के अभिभावक
भी स्कूल में ही मौजूद थे। ऐसे में यकायक 22 बच्चों की बिगड़ी हालत को लेकर
अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा शुरू हुआ तो स्थानीय विधायक डॉ
एससीएल गुप्ता भी यहां पहुंच गए। इसके बाद बच्चों को स्थानीय डिस्पेंसरी
में भर्ती कराया गया, पर जगह के अभाव में उनको बत्रा अस्पताल के लिए रैफर
कर दिया गया।






एक दिन रहेंगे अस्पताल में


बच्चें की चिकित्सा में लगीं डॉक्टर नाेमिता गुप्ता ने बताया कि फिलहाल
बच्चें की स्थिति सामान्य है। बच्चें काे एक दिन के लिए अस्पताल में ही रखा
जाएगा। स्थानीय विधायक डॉ एससीएल गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पूरी
जिम्मेदारी मिड-डे मील आपूर्तिकर्ता संस्था जनचेतना की है। उन्होंने खाना
पकाने में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया, जिसकारण बच्चें का यह हाल हुआ है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *