माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर वे इसका विरोध कर रहे हैं तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिये और कैबिनेट में इसका विरोध करना चाहिये। वे ये नहीं कह सकते कि हम कैबिनेट में अल्पमत में हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता तथा रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि विदेशी निवेश के लिये मल्टी-ब्रांड रिटेल क्षेत्र को खोलने से पहले चर्चा करने की जरूरत है। येचुरी से इसी संबंध में सवाल पूछा गया था।
माकपा नेता ने कहा कि कैबिनेट को इस संबंध में फैसला करने का अधिकार है, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तो ऐसा करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले का कोई नैतिक आधार नहीं होगा क्योंकि संसद ने इसे पारित नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि माकपा तभी एफडीआई की पक्षधर है जब इससे देश की उत्पादन क्षमता बढ़े, रोजगार के अवसरों में इजाफा हो और तकनीकी उन्नयन हो। रिटेल में एफडीआई के मामले में विरोध होकर रहेगा।
येचुरी ने कहा, यहां तक कि अमेरिका में सीनेट की कमेटी में पेश एक रिपोर्ट में बताया गया कि मल्टी-ब्रांड श्रृंखलाएं खुलने के बाद रिटेल कारोबार में रोजगार के अवसर कम हो गये।