यहां घर-घर में हैं पीलिया के मरीज

जालंधर.
मास्टर ज्ञानचंद राजू के लिए ३१ अक्तूबर, 2010 की तारीख का खास महत्व था,
क्योंकि इसी दिन वह शिक्षा विभाग से रिटायर हुए थे। लेकिन 2011 की यही ३१
अक्तूबर की रात परिवार के लिए कभी न भूलने वाली साबित हो गई। जोगिंदर नगर
के रहने वाले रिटा. मास्टर ज्ञानचंद राजू की सोमवार रात पीलिया से मौत हो
गई।




बाबा बुड्ढा जी नगर में पीलिया अभी शांत नहीं हुआ कि इसकी काली छाया
जोगिंदर नगर में पड़ गई। ज्ञानचंद को बीमारी के कारण लिंक रोड स्थित निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़
दिया। वह सोढल रोड स्थित डीएसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पिछले साल
रिटायर हुए थे। जोगिंदर नगर में और भी कई लोग पीलिया रोग की चपेट में हैं।




निवासियों का कहना है कि शिकायत के बावजूद निगम अफसरों ने उनकी नहीं सुनी।
इलाका पार्षद मनदीप कौर मुलतानी व पूर्व पार्षद गुरनाम सिंह मुलतानी ने
बीमारी फैलने का सारा ठीकरा निगम अफसरों के सिर फोड़ा है। उनका कहना है कि
बार-बार कहने के बावजूद अफसरों ने आंखें-कान बंद कर रखे हैं।




रेशम सिंह, अमरजीत सिंह जंबो व रेशम सिंह परमार ने बताया कि दूषित पेयजल
सप्लाई की लिखित शिकायत उन्होंने खुद निगम कमिश्नर से मिलकर की थी। उसके
बाद सहायक कमिश्नर वेद व्यास मौके पर भी पहुंचे थे, लेकिन उनका दौरा महज
खानापूर्ति ही साबित हुआ। अफसरों को जनता की चिंता नहीं है। जब लोग मरने
लगते हैं तो अफसरों की नींद खुलती है।




यहां घर-घर में हैं पीलिया के मरीज




जालंधर नगर निगम की दूषित पेयजल सप्लाई ने बाबा बुड्ढा जी नगर में बीमारी
बांटने के बाद जोगिंदर नगर, एकता नगर और एकता नगर फेस-दो में भी लोगों को
बिस्तर पकड़ा दिया है। घर-घर में पीलिया या टायफाइड के मरीज पड़े हुए हैं।
फिलहाल इन मरीजों की कराह अफसरों के कानों में नहीं पड़ी है। लोगों का कहना
है कि पिछले कई दिनों से इलाके में यह स्थिति बनी हुई है।




इलाके के कई बाशिंदे पीलिया से पीड़ित होकर आसपास के निजी अस्पतालों में
भर्ती हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम स्वच्छ पेयजल के बजाय गटर का पानी
सप्लाई कर रहा है। पानी के साथ कीड़े भी आ रहे हैं। लोगों से मिली शिकायत
के बाद सिटी भास्कर टीम ने इलाके का दौरा किया तो लोगों ने खुद घर-घर ले
जाकर मरीजों को दिखाया।




इन इलाकों में पीलिया से त्रस्त लोगों में मृतक मास्टर जी का बेटा सतीश
कुमार, कसबीर जस्सल, रेशम कौर, हरबंस लाल जस्सल, लखविंदर कौर, कनवर सोहेल
सिंह, मलकीत सिंह, अनुराधा, परमजीत कौर, गगनदीप सिंह, ज्ञान सिंह, उमेश
शर्मा, अश्विनी कुमार शर्मा, जतिनशर्मा, पीयूष समेत दर्जनों लोग शामिल
हैं। लोगों का कहना है कि वे पानी पीने से डरने लगे हैं। पानी से बदबू आती
है और स्वाद भी खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *