नाबालिग बच्चों के साथ फ्रांसिसी नागरिक गिरफ्तार

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेलवे पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों के साथ संदेहास्पद तरीके से ट्रेन में सफर कर रहे एक फ्रांसिसी नागरिक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शालीमार से कुर्ला जा रही कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच से फ्रांसिसी नागरिक गोएट का पकड़ा गया। उसके साथ पश्चिम बंगाल के तीन नाबालिग बच्चे भी सफर कर रहे थे। एक अन्य सह यात्री ने इसकी इत्तिला चक्रधरपुर में रेल पुलिस को दी जिसने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। उसे कल यहां रेलवे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। फ्रांसिस नागरिक के पास से मिले ड्राईविंग लाइसेंस से उसके प्रांस का निवासी होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि बच्चों को बहलाफुसला कर ले जा रहा यह विदेशी उनके साथ ट्रेन में ही कथित तौर पर गलत हरकत कर रहा था जिसका अन्य सह यात्रियों ने विरोध भी किया था।

फ्रांसिस नागरिक गोएटने शुरुआती पूछताछ में बताया कि तीनों गरीब बच्चे उसे कोलकाता में मिले थे और वह उन्हें कम्प्यूटर सिखाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जा रहा था। बच्चों की पहचान बापी सरकार 16, राणा नाग 14 दोनों निवासी दक्षिण चौबीस परगना पश्चिम बंगाल तथा मोहम्मद राना (15) निवासी कोलकाता के रूप में की गई है। मामले मी विस्तृत छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि फ्रांसिसी नागरिक कोलकाता में कोई धर्मादा संस्था चलाता है। पुलिस इस मामले मे अप्राकृतिक बाल यौनाचार अथवा मानव अंग तस्करी के पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *