हाजीपुर.
बिहार में वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्न के डभैच गांव में कल देर
रात भू-स्वामी ने एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। महुआ के पुलिस
उपाधीक्षक सुदामा प्रसाद ने आज यहां बताया कि डभैच गांव निवासी भू-स्वामी
भुनेश्वर सिंह के यहां उसी गांव का शिबू मांझी (55) मजदूरी करता था।
कल उसने कोई काम करने से इंकार कर दिया था। इसी को लेकर भू-स्वामी ने मजदूर
को उसके घर से बुलाया और रात उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।
श्री प्रसाद ने बताया कि भू-स्वामी के घर से मजदूर का शव आज सुबह बरामद
किया गया जिसके शरीर पर पिटाई के निशान है। इस सिलसिले में संबंधित थानों
में एक मामला दर्ज किया गया है। घर के सभी सदस्य घटना के बाद से फरार है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।