500 गांवों में पसरा अंधेरा

ईचड़ा ग्रिड के ट्रांसफ़ॉर्मर में आयी खराबी, यूसिल और सोना खदान में काम प्रभावित

जमशेदपुर : जादूगोड़ा के ईचड़ा स्थित डीवीसी ग्रिड में लगी 20 एमवी के
ट्रांसफ़ॉर्मर में आयी खराबी के कारण बीती रात लगभग आठ बजे से जादूगोड़ा
शहरी व ग्रामीण, पोटका, हाता, हल्दीपोखर व कोवाली आदि क्षेत्र के लगभग 500
गांव अंधेरे में डूब गये.

सूचना पाने के लगभग 15 घंटे बाद गुरुवार को सुबह लगभग साढे 11 बजे ग्रिड
के अधिकारी पीके जायसवाल मेनटेनेंस की टीम को लेकर जमशेदपुर से जादूगोड़ा
पहुंचे और मरम्मत के कार्य में जुटे हैं. श्री जायसवाल कहते हैं कि
ट्रांसफ़ॉर्मर बनने में कितना समय लगेगा, यह कहना मुश्किल है, परंतु प्रयास
जारी है. ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
इस वजह से क्षेत्र के तमाम लघु उद्योग व कारोबार ठप हो गया है.

यूसिल में ठप हो सकता है काम : ट्रांसफारमर में आयी खराबी के कारण यूसिल
के चार इकाइयों के उत्पादन में गहरा असर पड़ा है. वहीं इस क्षेत्र के करीब
500 गांवों में बिजली की आंख-मिचौली जारी है. इस संबंध में यूसिल
जादूगोड़ा की टीम (माइंस) एससी भौमिक ने बताया कि ग्रिड के ट्रांसफारमर
खराब हो जाने के कारण यूसिल के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है. यूसिल को
पूर्व में 20 से 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी. वहीं इसके खराब होने
के बाद केवल 15 मेगावाट बिजली मिल रही है.

जिसके कारण यूसिल के चार यूनिट जादूगोड़ा, भाटिन, नरवापहाड़ और तुरामडीह
पर खास असर पड़ा है. यहां बी शिफ्ट आधा ही चल पाया जबकि सी शिफ्ट पूरी तरह
बंद करना पडा. अगर बिजली सप्लाई नियमित नहीं हुई तो शुक्रवार को किसी भी
शिफ्ट का चलना मुश्किल है. यहां खनन कार्य पर भी असर पड़ा है. गुरुवार सुबह
11 बजे के बाद बिजली के अभाव में जादूगोड़ा यूनिट का कंप्रेसर बंद कर दिया
गया.

केवल इमरजेंसी कार्य ही चला : वहीं माइंस में केवल इमरजेंसी कार्य ही
चलाया जा रहा है. इसके अलावा जादूगोड़ा आवासीय क्षेत्र में अनियमित बिजली
आपूर्ति की जा रही है. इसके साथ ही पोटका प्रखंड के करीब 500 गांवों में
बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है.

बिजली सप्लाई का मिला आश्वासन : बिजली ट्रांसमिशन के जीएम आरएन तिवारी
ने विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को सुबह 8
से 9 और दोपहर 2 से 3 बजे तक गांवों में बिजली सप्लाई की जायेगी. कल शाम
तक बिजली आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद भी उन्होंने जतायी. ग्रामीण इस
बात से नाराज थे कि जब यूसिल को बिजली आपूर्ति की जा सकती है, तो कुछ घंटे
के लिए गांवों में सप्लाई क्यों नहीं की जा सकती.

जादूगोड़ा, पोटका व हाता में बिजली संकट, कारोबार ठप
ट्रांसफ़ॉर्मर बनने में कितना समय लगेगा, यह कहना मुश्किल है, परंतु प्रयास
जारी है. ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
पीके जायसवाल, ग्रिड के अधिकारी
टीम ने समस्या की जांच की. इसके बाद जांच के लिए उसे यूरेनियम कॉरपोरेशन
भेजा गया. शुक्रवार को रांची से एक टीमइंस्ट्रमेंट लेकर आयेगी, जो उसकी
जांच करेगी. इसके बाद ही समस्या का पता लग पायेगा.
अजय प्रसाद, एसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *