शिमला.परागपुर (धर्मशाला)विकास
खंड परागपुर की ग्राम पंचायत कस्बा जागीर में मनरेगा के तहत जुटे मजदूरों
को आठ माह से मजदूरी नहीं मिली। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पंचायत
घर पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान और उपप्रधान की मौजूदगी
में ही पंचायत घर पर ताला जड़ दिया। प्रधान अंजलि ने बताया कि सेक्रेटरी ने
कई माह से कैश बुक में एंट्री नहीं की है।
इसके चलते मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिली है। इसकी शिकायत बीडीओ से
की थी। बीडीओ ने पंचायत में नए सेक्रेटरी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे,
लेकिन कैश बुक आधी-अधूरी होने के चलते नया सेक्रेटरी काम पूरा नहीं कर पा
रहा है। नियमानुसार काम खत्म होने के 15 दिनों में भुगतान अनिवार्य है।
बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत इंस्पेक्टर को जल्द भुगतान के आदेश
दिए गए हैं।
खंड परागपुर की ग्राम पंचायत कस्बा जागीर में मनरेगा के तहत जुटे मजदूरों
को आठ माह से मजदूरी नहीं मिली। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पंचायत
घर पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान और उपप्रधान की मौजूदगी
में ही पंचायत घर पर ताला जड़ दिया। प्रधान अंजलि ने बताया कि सेक्रेटरी ने
कई माह से कैश बुक में एंट्री नहीं की है।
इसके चलते मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिली है। इसकी शिकायत बीडीओ से
की थी। बीडीओ ने पंचायत में नए सेक्रेटरी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे,
लेकिन कैश बुक आधी-अधूरी होने के चलते नया सेक्रेटरी काम पूरा नहीं कर पा
रहा है। नियमानुसार काम खत्म होने के 15 दिनों में भुगतान अनिवार्य है।
बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत इंस्पेक्टर को जल्द भुगतान के आदेश
दिए गए हैं।