वार्ता में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि 12 अक्टूबर को पारा शिक्षकों के साथ फिर वार्ता होगी। इसमें नियमावली के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। पारा शिक्षकों की सहमति के बाद ही इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा। साथ ही आश्वस्त किया कि पिछले साल हड़ताल के दौरान पारा शिक्षकों पर दर्ज की गई प्राथमिकी भी वापस ली जाएगी। इधर धरना-अनशन को लेकर काफी संख्या में पारा शिक्षक पहुंचे थे।
शिक्षक नेता विनोद तिवारी, विनोद बिहारी महतो, शमीम जावेद, ऋषिकेश पाठक, सबिता मिश्रा ने कहा कि पिछले साल 21 अक्टूबर को ही मंत्री के साथ वार्ता हुई थी। इसमें तय हुआ था कि एक महीने में पारा शिक्षकों की नियमावली बना दी जाएगी। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई। नियमावली की बात तो दूर अब तक कमेटी की बैठक तक नहीं हुई। वार्ता के बाद नेताओं ने कहा कि अक्टूबर में निमयावली नहीं बनी तो पारा शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे।
वार्ता में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ डीके सक्सेना समेत विधायक और मंत्री शामिल थे। वार्ता के खास बिंदु’ फिर 12 को होगी पारा शिक्षकों के साथ वार्ता’ वार्ता में नियमावली के खास बिंदु को रखेगी सरकार’ पारा शिक्षकों की हरी झंडी के बाद कैबिनेट में जाएगा’ हड़ताल के दौरान की गई प्राथमिकी वापस ली जाएगी