लंदनः दुनिया भर में मधुमक्खियों की रहस्यमय मौत का कारण मोबाइल फ़ोन से
निकल रहे सिगनल हैं. हाल में हुए एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
बहरहाल, अनेक विशेषज्ञ इस दावे से इत्तेफ़ाक नहीं रखते.
अपनी तरह के संभवत पहले प्रयोग के तहत स्विस विशेषज्ञों ने मधुमक्खियों
के छत्तों में मोबाइल फ़ोन रख दिये और श्रमिक मधुमक्खियों की प्रतिक्रिया
पर गौर किया. डेली मेल के अनुसार, मधुमक्खियां यह बता सकने में समर्थ थी
कि हैंडसेट पर कब काल की जा रही है या प्राप्त की जा रही है. इस दौरान वे
तेज आवाजें कर रही थी जो मधुमक्खियों की अशांत कालोनी का संकेत है.
स्विस फ़ेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में जैवविज्ञानी के तौर पर काम
कर चुके डॉ. डेनियल फ़ावर ने कहा, अध्ययन से यह सबूत नहीं मिला है कि
मोबाइल फ़ोन मधुमक्खियों के लिए घातक हैं लेकिन एक अनुमान यह है कि
विद्युतचुंबकीय क्षेत्र दुनिया भर में मधुमक्खियों की कालोनियों के
विलुप्त होने के प्रति जिम्मेदार हैं.