विकास में सबसे पिछड़ा राज्य जम्मू-कश्मीर

किश्तवाड़, जागरण संवाद केंद्र : देश का हर राज्य विकास की राह पर
अग्रसर है, लेकिन जम्मू कश्मीर विकास के नाम पर सबसे पिछड़ा है। यह बात
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार
को किश्तवाड़ चौगान मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

विकास के क्षेत्र में पिछड़ा होने के लिए उन्होंने राज्य की नेकां व
कांग्रेस गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य
सबसे अमीर राज्य है। पानी सबसे सबसे महंगी चीज है, और यहां उसका भंडार है।
अनेकों ऐसे दरिया और नदियां हैं, जिन पर विद्युत परियोजनाएं बनाकर बिजली
पैदा कर रोजाना अरबों रुपये कमाए जा सकते हैं, परंतु मौजूदा गठबंधन सरकार
का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। यहां के प्रोजेक्टों को केंद्र के हवाले किया
जा रहा है, इस वजह से विकास रुका हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों की कमी है, यदि यहां प्रोजेक्टों का काम
शुरू होने से बेरोजगारी दूर होने के साथ इलाके का विकास भी होगा। उन्होंने
जिले में रटले, बुडसर, किरु, करथाई जैसे प्रोजेक्टों का काम जल्द शुरू
करने को कहा। उन्होंने उक्त परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू होने पर
लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात कही। इसके अलावा सरपंचों व पंचों को
शीघ्र पूरे अधिकार देने की बात कही। महबूबा ने अपने पूरे भाषण में
कांग्रेस, भाजपा और नेकां को कोसा और कहा कि वह लोगों से धोखा कर रही है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज जम्मू सूबे का हिंदू वर्ग पीडीपी की नीतियां
समझ रहा है, इसलिए वह पार्टी से जुड़कर उसे मजबूत कर रहा है। इस दौरान कई
लोगों ने पीडीपी का दामन थामा और महबूबा से मुलाकात की। इस मौके पर पीडीपी
के वरिष्ठ नेता वेद महाजन शांति देवी और विजय डोगरा तथा एमएलसी असगर अली ने
भी सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *