शिलांगः देश के पूर्वोत्तर राज्य कल 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप
से हिल उठे. अधिकारियों ने बताया कि पिछले बीस साल में इस भाग में आया यह
अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप है.
मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित केंद्रीय भूगर्भ वेधशाला के रिकॉर्डों
में इस क्षेत्र में हो रही भूगर्भीय हलचल को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
आकंड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में साल 2009 में जहां हल्के और औसत दर्जे के
कुल 34 भूकंप आए वहीं 2008 और 2007 में 26 भूकंप आए. इसके अलावा साल 2006
में कुल 23 भूकंप आए.
इतनी ही तीव्रता वाला भूकंप 6.8 साल 1988 में छह
अगस्त को आया था. इसके अलावा इस साल चार फ़रवरी को 6.4 तीव्रता वाला भूकंप
आया था जिसका केंद्र मणिपुर में भारत-म्यांमा सीमा के पास था.
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर भाग विश्व के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण भूकंपों में
से कुछ का शिकार बन चुका है, जिसमें साल 1950 में शिलांग और असम में आया
भूकंप शामिल है. इन भूकंपों की तीव्रता 8.5 थी.