परामाकुडी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के इस जिले में पथराव पर उतारू भीड़ पर
की गयी पुलिस गोलीबारी में घायल हुए दो और लोगों के अस्पताल में दम तोड़ने
के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गयी है.
दलितों के नेता जान पांडियन को गिरफ्तार करने के बाद फ़ैली हिंसा में
शामिल लोगों पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी थी. पुलिस ने आज यह जानकारी
दी. बीती रात अस्पताल में दम तोड़ने वाले दो लोगों की पहचान तिरपुकानी और
वेल्लईचामी के रूप में की गयी है.
इस घटना के मद्देनजर अधिकारियों ने संवेदनशील जिलों रामनाथपुरम, मदुरै,
शिवगंगा तथा विरूदनगर के ग्रामीण इलाकों में बस सेवा को एहतियातन बंद कर
दिया है. पुलिस ने बताया कि तिरूचिरापल्ली से अतिरिक्त पुलिस बलों को
बुलाया गया है. कल पांडियन के तूतिकोरिन में गिरफ्तार किए जाने की खबर
फ़ैलने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. पांडियन दलित नेता इम्नुएल सेकर की बरसी
पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए परामाकुडी जा रहे थे.