धनबाद : यह नगर निगम है. यहां जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण
पत्र तक में रिश्वतखोरी का बोलबाला है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए दस रुपया
सरकारी फीस है जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कोई फीस नहीं है. लेकिन
कर्मी जैसा पार्टी वैसी कीमत वसूलते हैं.
घड़ी की सूई की तरह पैसा बढ़ता है. अगर 24 घंटे के अंदर प्रमाण पत्र
चाहिए तो मोटी रकम लगती है. नगर निगम के पास एक दुकान है जहां जन्म व
मृत्यु प्रमाण पत्र का फार्म मिलता है. दुकानदार ही दलाल की भूमिका निभाता
है. कैसे फार्म भरना है और कहां पैसा देना है, इसकी पूरी जानकारी दुकानदार
देता है. इसमें दुकानदार की भी पीसी बंधी हुई है.
इसके अलावा नगर निगम में कुछ और भी दलाल हैं जो जन्म व मृत्यु प्रमाण का
ठेका लेते हैं. इसमें बाबू से लेकर हाकिम तक के बीच पैसा का बंटवारा होता
है. यही नहीं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा होल्डिंग, होर्डिग्स,
व्यवसायी ट्रेड, पानी कनेक्शन आदि में भी निर्धारित फीस से अधिक रकम ली
जाती है.