खाद के लिए किसानो नें किया राजमार्ग जाम

लातेहार : खाद की किल्लत और कालाबाजारी से त्रस्त किसानों ने सोमवार
को एनएच 75 को आधे घंटे तक जाम रखा। थाना चौक के पास किसान जमा होकर जिला
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने दल
बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर किसानों को समझाया। बाद में किसानों को
बाजारटांड़ में कूपन कटवाने को कहा गया उसके बाद कतारबद्ध होकर लैम्पस से
सभी को खाद दिया गया। हालांकि इसमें पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा
। जाम स्थल पर दोनों ओर से छोटी-बड़ी गाडि़यों की लंबी कतार लग गई थी।

यूरिया नहीं मिलने के विरोध में लातेहार एनएच 75 को अबतक चार बार किसान
जाम कर चुके हैं। सरकार द्वारा लातेहार लैम्पस को 859 मीट्रिक टन यूरिया
उपलब्ध कराया गया था जो बिचौलियों की भेंट चढ गई। लातेहार में 28 लैम्पस
समिति है जिसमें समिति को यूरिया व डीएपी उपलब्ध कराई गई थी। सबसे अधिक
महुआडांड़ के बरदौनी पैक्स समिति को 519 मीट्रिक टन, उसके बाद विभाग की
दरियादिली परसही लैम्पस समिति पर दिखी जिसे 118 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराई
गई है। लातेहार को इतनी मात्रा में खाद मिलने के बाद भी खाद का नहीं मिलना
कई सवालों को जन्म देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *