नई दिल्ली। लोकपाल विधेयक पर अन्ना हजारे के आदोलन की आलोचना करने वाली
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद [एनएसी] सदस्य अरुणा राय ने बुधवार को हजारे से
मुलाकात की।
अरुणा और उनके सहयोगियों ने आज सुबह रामलीला मैदान में हजारे से
मुलाकात की। हजारे के दल और सरकार के बीच कल लोकपाल विधेयक पर उपजे गतिरोध
को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू हो गई है।
अरुणा ने कहा कि हम अन्ना को लेकर चिंतित हैं। हमारे उनसे पुराने संबंध
हैं। हजारे के दल के सदस्य प्रशात भूषण ने कहा कि अरुणा हजारे की शुभचिंतक
हैं और उनसे मिलने आईं थीं। हजारे के अनशन के दौरान अरुणा से उनकी यह पहली
मुलाकात है।
पिछले शनिवार को अरुणा ने कहा था कि हजारे लोकतात्रिक प्रक्रिया के
खिलाफ जा रहे हैं और उन्हें गलत सलाह दी जा रही है। हजारे के दल ने कहा था
कि लोकपाल विधेयक को स्थाई समिति के पास भेजना समय की बर्बादी है। इसके
संदर्भ में अरुणा ने कहा था कि ऐसी समितिया अहम संस्थान होती हैं और सभी को
इनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए।