कॉमनवेल्थ खर्चो पर आई कैग रिपोर्ट में आयोजन समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी की नियुक्ति पर पीएमओ पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस नियुक्ति के लिए एनडीए सरकार को जिम्मेदार बताया है।
पीएमओ का कहना है कि 2003 में एनडीए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन के साथ आधिकारिक समझौते पर दस्तखत किए थे। इस समझौते में कहा गया था कि भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष ही आयोजन समिति का अध्यक्ष होगा। पीएमओ ने सफाई देते हुए कहा है कि सुरेश कलमाडी को आयोजन समिति की कमान सौंपने में उसका कोई हाथ नहीं है।
भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कैग) ने सुरेश कलमाडी को कॉमनवेल्थ आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को ज़िम्मेदार बताया है। सीएजी की रिपोर्ट जल्द ही संसद में पेश होने वाली है और इसे लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर रहेगी।