अन्ना ने सिब्बल को उनके ही घर में घेरा

नई दिल्ली।। सिविल सोसायटी के सदस्यों ने अब जन लोकपाल बिल पर कराए गए जनमत संग्रह से केंद्र सरकार को घेरा है। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के ही चुनाव क्षेत्र में कराए गए इस जनमत संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि 85 प्रतिशत लोगों ने जनलोकपाल बिल को सपोर्ट किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन बिंदुओं को ड्राफ्ट से हटा दिया गया था, जनमत संग्रह में 85 प्रतिशत लोग उनके पक्ष में हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कपिल सिब्बल के संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक इलाके में जनमत सर्वेक्षण के लिए चार लाख फॉर्म बांटे गए, जिसमें से 86 हजार फॉर्म हमारे पास वापस आ चुके हैं। 85 प्रतिशत लोग जनलोकपाल बिल को लागू करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल का चुनाव क्षेत्र ही इसलिए चुना गया, क्योंकि वह एक तरह से सरकार का चेहरा बन गए थे।

सिब्बल ने सारी उल्टी बातें रखीं

 
इस मौके पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि देश में इस तरह के ऑडिट बहुत जरूरी हैं। सरकार के ऑडिट तो होते रहते हैं, लेकिन वे किसी काम के नहीं होते। अन्ना ने इस मौके पर कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जॉइंट कमिटी की मीटिंग में कपिल सिब्बल ने सारी बातें उल्टी करके रखीं। दो महीने तक मीटिंग हुई, लेकिन हमारे ड्राफ्ट से एक-एक कर 71 पॉइंट निकाल दिए गए।

उन्होंने कहा कि जन लोकपाल बिल पर सिर्फ चांदनी चौक ही नहीं, पूरे देश का यही नजरिया है। अन्ना ने कहा कि 16 को जंतर मंतर बैठने नहीं दिया, तो वह जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को अर्जी दी, लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब तक नहीं आया है। हमारे पास ऐसी कोई चिट्ठी नहीं है। उन्होंने कहा 16 अगस्त को अनशन होगा और आखिर दम तक जारी रहेगा।

हमारे ऊपर भी लाठी चलाई…

 
अन्ना ने कहा कि रामदेव के अनशन को सरकार ने लाठी के दम पर खत्म करवाया। सरकार अगर हम पर भी लाठियां चलाएगी, तो हम जब तक दम है लाठियां खाएंगे। हम गोली खाने तक के लिए भी तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *