जमशेदपुर, शिसं : वर्ष 2010 में मौत का तांडव करने वाली घातक बीमारी
डेंगू ने शहर में एक बार फिर अपना पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। जिले में
इसका दूसरा संदिग्ध मामला सामने आया है। सिविल सर्जन कार्यालय में सेवा
देने वाले संतोष नाम के कर्मचारी के डेंगू से पीड़ित होने की संभावना व्यक्त
की जा रही है। शरीर में तेजी से घटते प्लेटलेट्स को देखते हुए मरीज को
गंभीर हालात में टिनप्लेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर मुख्य
चिकित्सा पदाधिकारी ने पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण कर नमूने को
जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मरीज का प्लेटलेट्स 68000 तक
गिर गया है, जबकि सामान्य व्यक्ति का प्लेटलेट्स डेढ़ लाख तक रहता है।
बरतें विशेष सावधानी
* पानी को उबालने के बाद ठंडा कर उसका उपयोग करें।
* खाद्य पदार्थ को खुला न रखें, घर पूरी तरह साफ रखें।
* भोजन करने से पहले हाथ को साबुन से साफ करें।
* अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखें।
* जल जमाव वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर डालें।
* बिना मच्छरदानी सोने से बचें
‘अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ के कारण पीड़ित व्यक्ति को टिनप्लेट
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज में डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं।
इसकी जांच चल रही है।’
डा. स्वर्ण सिंह
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी