पंचायतों की होगी अपनी वेबसाइट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी स्थानीय निकायों की वेबसाइट
बनाने का फैसला किया है, जिसके माध्यम से लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई
जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहा बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचायती राज
संस्थाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने और पंचायतों की उपलब्धिया जनता
के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ की सभी 18
जिला पंचायतों, 146 जनपद पंचायतों और नौ हजार 734 ग्राम पंचायतों द्वारा
अपनी-अपनी वेबसाइट बनाई जाएगी।

पहले चरण में राज्य की सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और प्रत्येक
जिले की 10 ग्राम पंचायतों की वेबसाइट राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल में
प्रदर्शित की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश की सभी पंचायतों की वेबसाइटें एक ही
स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल
तैयार किया गया है। राज्य की सभी पंचायतों की अपनी-अपनी वेबसाइटों को इसी
पोर्टल में विकसित करने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल के कार्य लिए जिला स्तर पर
पंचायत और समाज कल्याण के संयुक्त संचालक या उप संचालक को तथा जनपद पंचायत
स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा तथा उन्हें
राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल पर संबंधित पंचायतों की जानकारी प्रदर्शित करवाने
की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल के संबंध में प्रत्येक जिले के जिला सूचना
विज्ञान अधिकारी द्वारा जुलाई माह में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस
प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी और संबंधित कंप्यूटर आपरेटर सम्मिलित होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल में विभिन्न विषयों
जैसे- भौगोलिक क्षेत्र, जनसंख्या, निर्वाचन, निर्वाचित पदाधिकारियों का
बायोडाटा, पंचायत राज संस्था का बजट, योजना, जनकल्याणकारी योजनाओं, वित्तीय
प्रगति, शिकायतें, आवेदन पत्र, सफलता की कहानिया और उल्लेखनीय उपलब्धियों
के फोल्डर बने हुए हैं। इन विषयों के अनुरूप लोगों को जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *