रम,
नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने झारखंड प्रदेश के विभिन्न उद्योगों में
कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण करते हुए
अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अकुशल कामगार को दैनिक मजदूरी 154.8
रुपए, अर्द्धकुशल कामगार को 161.70 रुपए, कुशल कामगार को 195.90 रुपए व
अतिकुशल कामगार को 237.94 रुपए प्रदान किया जाएगा। यह अधिसूचना निर्गत होने
की तिथि 16 जून से प्रभावी होगी।