मोहनपुर (गया), निज प्रतिनिधि : सरकार ने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय
के छात्र-छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ग एक से अष्टम वर्ग के
छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क किताब वितरण करने की व्यापक व्यवस्था की है।
लेकिन मोहनपुर प्रखंड में इन कल्याणकारी योजना का आधे से अधिक लाभ विद्यालय
के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा है।
चालू सत्र का तीन माह बीत गया है लेकिन वर्ग एक, दो, तीन एवं अष्टम के
बच्चों को 4 जुलाई को किताबें वितरण किया गया है। शेष वर्ग के
छात्र-छात्राएं को पुस्तक अनुपलब्ध है। पुस्तक के अभाव में बच्चे विद्यालय
में पढ़ने के नाम खानापूर्ति या उपस्थिति दर्ज कराना एक मात्र उद्देश्य रह
गया है। जबकि छात्रों का त्रैमासिक परीक्षा का समय भी आ रहा है। अब सोचने
वाली बात यह है कि जो छात्र अब तक पुस्तक देख भी नहीं सके हैं, परीक्षा में
क्या लिखेंगे?
कैसे परीक्षा पास होंगे? यह आश्चर्य की बात है। विद्यालय में शिक्षक एवं
छात्र उपस्थित रहने पर बिना पुस्तक के शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं? छात्र कैसे
पढ़ते हैं? सोचने की बात है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जवाहर
प्रसाद साहू ने बताया कि 50 से अधिक विद्यालय में पुस्तक वितरण सही से नहीं
हुआ है। शेष विद्यालय में समुचित पुस्तक है।