जिले के 609 फ्लोराइड युक्त गांवों को बीसलपुर का पानी

 

अजमेर.
जलदाय विभाग के द्वारा अजमेर जिले में फ्लोराइड नियंत्रण परियोजना के तहत
लंबित 1002 में से 609 गांवों को बीसलपुर पेयजल योजना से जोड़ा जा चुका है।
इन गांवों में बीसलपुर का पानी मिलने लगा है। इस पर 369.61 करोड़ की लागत
आई है।




तीन चरणों में पूरी होने वाली यह परियोजना 797.86 करोड़ की है। विभाग के
एसई पुष्पेंद्र मेहता के अनुसार परियोजना के द्वितीय चरण तक केकड़ी,
सरवाड़, नसीराबाद, भिनाय, मसूदा क्षेत्र के 609 फ्लोराइड युक्त गांव को
बीसलपुर का शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है। अब तक केकड़ी, सरवाड़, तहसील
क्षेत्र के 137, नसीराबाद क्षेत्र के 108, भिनाय व मसूदा क्षेत्र के 195
तथा किशनगढ़, अरांई क्षेत्र के 141 गांव को बीसलपुर योजना से जोड़ा जा चुका
है।




फैरुल बदले: मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 7 हजार 777 जल
उपभोक्ताओं के फैरुल बदले गए हैं। अवैध जल संबंधों की जांच कर 2 हजार 685
कनेक्शन काटे गए हैं। इसके अलावा 17 हजार 744 उपभोक्ताओं के पानी के मीटर
बदले गए। पेयजल गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत 573 पेयजल स्रोतों के पानी के
नमूनों की जांच की गई। पानी की 796 टंकियों की सफाई कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *