कोलकाता.
सिंगुर में रतन टाटा को फैक्ट्री बनाने के लिए दी गई जमीन पर पश्चिम
बंगाल सरकार और रतन टाटा के बीच जंग छिड़ गई है। मंगलवार देर रात राज्य
सरकार की पुलिस ने जमीन पर कब्जा कर लिया। टाटा ने इसके खिलाफ बुधवार को
कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसके बाद कोर्ट ने प्रदेश के एडवोकेट जनरल को
नोटिस जारी कर दिया।
ममता बनर्जी ने चुनाव में किसानों से सिंगुर में
टाटा को दी गई उनकी जमीन लौटाने का वादा किया था। उन्होंने विधानसभा में
इस संबंध में बिल पारित करा लिया है। अब वह इस पर अमल कर रही हैं।
कुछ
दिन पहले राज्य सरकार की ओर से नोटिस भेज कर टाटा को जमीन खाली करने के
लिए कहा गया था। इसके बाद टाटा कलकत्ता होई कोर्ट पहुंचे थे। इस पर आज
अदालत में सुनवाई होगी, लेकिन इससे पहले ही राज्य सरकार ने जमीन पर
‘कब्जा’ कर लिया है।
सिंगुर की जमीन बुद्धदेव सरकार ने टाटा को नैनो
कार बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने के लिए दी थी। लेकिन ममता ने उसका काफी
विरोध किया था। इस मुद्दे ने ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में ममता बनर्जी
को पैठ जमाने का मौका दिया।