सुंदरगढ़: टांगरपाली ब्लाक के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में महात्मा
गांधी निश्चित ग्रामीण रोजगार योजना, मनरेगा में नियोजित ग्रामीणों को सही
वक्त पर मजदूरी न मिलने से उनमें रोष देखा जा रहा है। इसके प्रति ब्लाक
प्रबंधन की ओर से भी ध्यान न देना आश्चर्य का विषय बना हुआ है।
टांगरपाली ब्लाक के अन्तर्गत महुलपाली, तसलाडीही, रेमणा, उज्जवलपुर तथा
टांगरपाली पंचायत में मनरेगा योजना के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का काम
हुआ था। इन परियोजनाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूरी की
थी। लेकिन इसमें नियोजित अधिकांश ग्रामीणों को अब तक बकाया राशि न मिलने
से उनमें रोष देखा जा रहा है। इसके प्रति बार बार ब्लाक प्रबंधन का ध्यान
आकर्षित कराने के बाद भी कोई पहल न होना आश्चर्य का विषय बना हुआ है।