नई दिल्ली। देश में काले धन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए केंद्रीय
प्रत्यक्ष कर बोर्ड [सीबीडीटी] के अध्यक्ष की अगुवाई में बनी समिति की पहली
बैठक नौ जून को होने की संभावना है।
सूत्र ने बताया कि योग गुरू स्वामी रामदेव के आदोलन के बाद इस समिति की
होने वाली पहली बैठक में देश में काले धन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा
होगी।
सीबीडीटी के नए प्रमुख प्रकाश चंद्र की अगुवाई वाली समिति में कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।