दिल्ली
:
इस बार
गेहूं के
रिकॉर्ड
उत्पादन की
संभावना है।
कृषि राज्य
मंत्री हरीश
रावत ने कहा है
कि 2010-11 रबी सीजन
में गेहूं का
उत्पादन 8.5
करोड़ टन तक
पहुंच सकता
है।
रावत ने
यहां
संवाददाताओं
से कहा कि चालू
2010-11 सीजन में
गेहूं का
उत्पादन 8.5
करोड़ टन तक
पहुंच सकता
है। 2010-11 में
खाद्यान्न
उत्पादन के
लिए कृषि
मंत्रालय के
तीसरे अग्रिम
अनुमान के
मुताबिक
गेहूं का
उत्पादन 8.42
करोड़ टन रहने
का अनुमान है।
कृषि
प्रशासनिक
सुधार पर अखिल
भारतीय
सम्मेलन के
दौरान रावत ने
ये बातें
कहीं। कृषि
नीति में
सुधार के
महत्व की
चर्चा करते
हुए रावत ने
कहा कि बढ़ती
आबादी की
खाद्य की
जरूरतें पूरी
करने के लिए
कृषि
वैज्ञानिकों
और प्रशासकों
के बीच बेहतर
समन्वय की
जरूरत
है।
कृषि
राज्य मंत्री
ने कहा कि 2025 तक
खाद्यान्न की
हमारी जरूरत
करीब 28 करोड़
टन तक पहुंच
जाएगी और कृषि
से जुड़ी
एजेंसियों के
बीच बेहतर
तालमेल से ही
यह जरूरत पूरी
की जा सकती है।
कृषि
मंत्रालय के
तीसरे अग्रिम
अनुमान के
मुताबिक 2010-11 में
खाद्यान्न का
उत्पादन 23.58
करोड़ टन
रहेगा।
इंडियन
एग्रीकल्चरल
सर्विस के लिए
अखिल भारतीय
कैडर बनाने की
संभावना,
रिस्ट्रक्चरिंग
ऑफ
एग्रीकल्चर
पॉलिसी
फ्रेमवर्क,
कृषि
स्नातकों के
लिए रोजगार के
अवसर पैदा
करने और
एग्री-इनपुट्स
और सेवाओं की
डिलीवरी पर
सम्मेलन में
चर्चा हुई।
इसका आयोजन ऑल
इंडिया
फेडरेशन ऑफ
एग्रीकल्चरल
एसोसिएशंस,
कृषि
मंत्रालय की
टेक्निकल
अफसर्स
एसोशिएयान,
भारतीय किसान
यूनियन और कुछ
कृषि संगठनों
द्वारा किया
गया था।