रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार इस महीने की 25 तारीख को राज्य के बस्तर जिले
से गरीबों को चना वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत
लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज करेंगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहा बताया कि राज्य के आदिवासी बहुल
बस्तर संभाग में गरीबी रेखा श्रेणी के लगभग चार लाख 49 हजार परिवारों को
अत्यंत किफायती मूल्य पर स्वादिष्ट और पौष्टिक देशी चना वितरण की तैयारी
शुरू हो गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों से इन
परिवारों को राशन कार्ड पर यह चना सिर्फ पाच रुपये किलो के हिसाब से दिया
जाएगा। प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार को एक महीने में एक किलो चना
मिलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने चने की
पैकेजिंग शुरू कर दी है। वितरण के लिए हजारों आकर्षक पैकेट तैयार किए जा
चुके हैं। वितरण कार्यक्रम की शुरूआत 25 मई से करने की तैयारी चल रही है।
लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का
आयोजन किया जाएगा।
राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल
मोहले ने बताया कि छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न सुरक्षा कार्यक्रम को विस्तार
देने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के
माध्यम से गेहूं, चावल के अतिरिक्त अधिक पोषणयुक्त आहार प्रदान किया जाएगा।
मोहले ने बताया कि खाद्यान्न सुरक्षा को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए
बस्तर संभाग के चार लाख 49 हजार से अधिक गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड
धारकों को किफायती दर पर चना दिया जाएगा।